ग्रास रूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी व ए. एस.जी.आई. केयर के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर कांवली रोड देहरादून में आयोजित किया गया
देहरादून l ग्रास रूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी व ए. एस.जी.आई. केयर के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर कांवली रोड देहरादून में आयोजित किया गया। इस शिविर में आंखों के पर्दे की जांच, चस्मे के न. की जांच, आंखों में खुजली या एलर्जी आदि की निशुल्क जांच संस्था द्वारा करवाई गई। इस नेत्र शिविर में ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी के सचिव नीरज उनियाल, आशुतोष, राहुल मौर्य, आलम सिंह रावत के अतिरिक्त एडवोकेट अनुज पण्डित, ठाकुर भवानी पुंडिर, ठा भवानी सिंह पुंडीर,
पियूष धीमान, सन्नी पाल, देवांश आदि ने नेत्र जांच शिविर में विशेष सहयोगी के रूप में सम्मिलित रहकर शिविर में 139 से अधिक व्यक्तियों की जांच करवाकर शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग किया। इस शिविर में ए. एस. जी. अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ सतीश, मनोज सोनकर आराधना, एरिया सेल्स मैनेजर अरुण जी ने अपना सहयोग प्रदान किया। शिविर में नेत्र अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर मनोज सोनकर का विशेष योगदान रहा।