श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी के पिता का निधन

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा के महासचिव व पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी के पिता व्यवसाई सुरेश चंद्र बवाड़ी का आज निधन हो गया है l उनका पाइंस स्थित श्मशान घाट में 11:30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा l वह 82 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ समय से वह अस्वस्थ चल रहे थे वह अपने पीछे तीन बेटों व एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए l उनके निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी समेत श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारी व सदस्य समेत नगर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की भीड़ जुट गई थी l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  "ड्यूटी में रंग, होली में खुशी – पुलिस मुखिया प्रहलाद मीणा संग पुलिस कर्मियों का होली जश्न!" होली पर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का अलग अंदाज, पुलिस जवानों के प्रति प्रेरणादायक कदम, अचानक ड्यूटी पॉइंट पर पहुँचकर जवानों को रंग व गले लगाकर किया हौसला अफजाई
Ad Ad Ad
Advertisement