दशहरे में सूट के दौरान गिरा ड्रोन, युवक लेकर भागे


नैनीताल। नैनीताल दशहरे में रावण दहन के दौरान नगर पालिका भवन से शूट करने के दौरान एक युवती का ड्रोन कैमरा गिरने के बाद चोरी होने का मामला सामने आया है। युवती ने कोतवाली में शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी शिखा रावत दशहरे में रावण दहन के दौरान पालिका भवन से ड्रोन कैमरा चला रही थी। इस दौरान उसका कैमरा अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। वह ड्रोन गिरने के बार पालिका भवन से उतर कर नीचे आई। लेकिन तब तक कोई युवक उसका ड्रोन उठाकर ले गया। उसने बहुत खोजबीन की लेकिन भीड़ के चलते ड्रोन नहीं मिल पाया। उसने युवकों पर शक जताते हुए कोतवाली में पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की। एसआई प्रियंका मौर्य ने बताया कि शिकायत के आधार पर फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement