पहाड़ी से भारी मात्रा में सड़क में गिर रहा मलबा
Advertisement
नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी रोड में बल्दियाखान के समीप एक नया भूस्खलन जोन बन गया है। रविवार की शाम भारी बारिश के दौरान भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा व बोल्डर सड़क में गिरे हैं। बता दें कि नैनीताल हल्द्वानी रोड में बीते कई दिनों से जगह- जगह लगातार मलबा गिर रहा है। लेकिन रविवार शाम बारिश से बल्दियाखान व ताकुला के बीच दो नऐ स्थानों पर भूस्खलन शुरू हो गया है। भूस्खलन के चलते पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर सड़क में गिरे हैं। विभाग की जेसीबी से मलबा व बोल्डर हटा दिया गया है। लेकिन बारिश के दौरान आगे भी क्षेत्र में बोडडर व मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि नए क्षेत्र में भूस्खलन की जानकारी मिली है। जल्द ही क्षेत्र में निरीक्षण कर स्थिति का अनुमान लगाया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement