डॉ एच0सी0 पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता पर नगर पालिका सभागार नैनीताल पर विभागीय समीक्षा बैठक ली ।
नैनीताल l डॉ एच0सी0 पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता पर नगर पालिका सभागार नैनीताल पर विभागीय समीक्षा बैठक ली । बैठक पर प्रतिरक्षण, एच0आई0एम0एस0 ,आर0सी0एच0 पोर्टल, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, अर्बन हैल्थ कार्यक्रम, डॉट्स, डी0ई0आई0सी0 , कुष्ठ , आशा कार्यक्रम, की समीक्षा की गई ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देशित किया गया समय से सभी पोर्टल पर एंट्री करना सुनिश्चित करे , आपसी समजस स्थापित करते हुवे कार्य करे कार्य मैं कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक पर पूर्ण तैयारी के साथ नही आने पर नोडल अधिकारियो को फटकार लगाई गई आगे से बैठक पर पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करने को कहा गया।
मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 10 सितम्बर को जनपद नैनीताल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसमें 392000 बच्चो को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी । इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 6 से 19 वर्ष आयु के बच्चों/किशोर-किशोरियों को तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 1 से 6 वर्ष आयु के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलायी जायेगी। विद्यालय में गैर-पंजीकृत बच्चों, झुग्गी बस्तियों तथा निर्माणाधीन साईट पर निवासरत बच्चों को यह दवा नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र पर खिलायी जायेगी। यह दवा बच्चों के पेट में होने वाले कृमि संक्रमण को रोकने के लिए खिलायी जाती है। जो बच्चे/किशोर-किशोरियां 10 सितम्बर को दवा खाने से वंचित रह जायेंगे, उन्हें 18-19 सितम्बर को मॉप अप राउंड दवा खिलाई जायेगी। कृमि संक्रमण के प्रभाव
कृमि संक्रमण से बच्चों में/किशोर-किशोरियों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी और दस्त, वजन में कमी जैसी परेशानियां होने लगती हैं।
बच्चों में कृमि नियंत्रण के लाभ खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, स्वस्थ रहने से सीखने की क्षमता में मदद, कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी। कैसे खिलायें दवा
बच्चों को दवा खिलाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धोयें। गोली को हमेशा चबाकर खाने को कहें। छोटे बच्चों को गोली को पीसकर दें। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एच सी पंत ने अभिभावकों से अपील की है कि वे 10 सितम्बर को बच्चों को विद्यालय/आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अवश्य भेजें और कृमि मुक्ति की दवा खिलायें। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से मुक्ति होेने पर बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। 10 सितम्बर को दवा खाने से छूट गये बच्चों को 18-19 सितम्बर को मॉपअप राउंड में दवा खिलायी जायेगी। बैठक का संचालन मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया। बैठक पर डॉ तरुण कुमार टम्टा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन0सी0 तिवारी, डॉ सजीव खर्कवाल, डॉ स्वेता भंडारी, डॉ चन्द्रा पंत, डॉ गणेश धर्मसतु , डॉ अजय शर्मा, डॉ राजेश डकरियाल, डॉ पवन द्विवेदी, सभी ब्लाकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बच्चन कालाकोटी, पंकज तिवारी, सरयू जोशी, दिवान बिष्ट, सपना कांडपाल, बसंत, दीपक, हेम जलाल,मनोज बाबू, देवेंद्र बिष्ट, अजय भट्ट, पारष, मनोज मर्तोलिया, गोपाल बिष्ट, नंदन कांडपाल, पंकज जोशी, विनय आदि उपस्थित रहे।