पालिका कर्मियों और पड़ व्यवसायियों के बीच हुई बहस
Advertisement
नैनीताल। पंत पार्क में रोजाना चार बजे के बाद फंड व्यवसायीओ को पालिका की ओर से दुकानें लगाने की अनुमति दी गई है। लेकिन कुछ दुकानदार समय से पहले ही दुकानों को संचालित करना शुरू कर देते हैं। सोमवार को पंत पार्क में कुछ फंड व्यवसायी समय से पहले दुकानें लगा रहे थे। पालिका कर्मियों ने कार्यवाही करते हुए दुकानदारो का सामान उठाना शुरू किया तो पालिका कर्मियों और फड व्यवसायियों के बीच बहस शुरू हो गई। जिसके बाद पालिका कर्मियों की ओर से फंड व्यवसायियों को समझाया गया कि समय से पहले दुकानें लगाने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement