दो दिन की छुट्टी के बाद अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी

नैनीताल। दो दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं एक फिजिशियन की छुट्टी के चलते मरीजों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। हांलाकि अस्पताल में तैनात अन्य डाॅक्टरों ने मरीजों को उपचार दिया।
बता दें कि रविवार और सोमवार की छुट्टी के बाद मंमलवार को नैनीताल में मरीजों की भीड़ लगी रही। इस दौरान सर्जन, बालरोग विशेषज्ञ और फिजिशियन कक्ष के बाहर मरीजों का जमावड़ा लगा रहा। रजिस्ट्रेशन कक्ष और दवा वितरण केंद्र में भी मरीजों की लंबी कतार लगी रही। वहीं अस्पताल के एक फिजिशियन की छुट्टी के चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन दूसरे फिजिशियन के होने से मरीजों को उपचार मिल गया। अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि दो दिन की छुट्टी के चलते मरीजों की संख्या बढ़ी है। बताया कि अस्पताल में एक फिजिशियन व रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर हैं। जिनके स्थान पर दूसरे डॉक्टरों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 292वे दिन भी जारी रहा ।


Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement