भाजपाइयों का घर-घर जाकर अक्षत वितरण का कार्य रविवार को सूखाताल क्षेत्र में जारी रहा

नैनीताल l राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोजित अक्षत वितरण / निमंत्रण हेतु आज दिनांक 07 जनवरी 2024 को सूखाताल में अक्षत वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमे कार्यक्रम के सह संयोजक भूपेंद्र सिंह बिष्ट ,हेम लता पांडे,भावना साह,हंसा पंत,माया पंत, भूमिका पंत, सीमा साह,ज्योति कीर्ति ,मीनू बुधलाकोटी, रेनू ,किरण,वैशाली, शिवांगी,अमिताभ साह,गोपाल रावत,कमला सजवान,निर्मला भट्ट, वन्दना साह,बिना पांडे, बिशना देवी, उमा साह,अरविंद पडियार,विक्रम सिंह रावत,रोहित भाटिया,प्रेम सागर,श्याम सिंह, गौरव हार्पर,कुणाल बेदी,दीप चंद्र भट्ट, ललित साह, करण साह, राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय /वाहिनी पुलिस तैराकी/क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी, कमिश्नर कुमाऊं ने बतौर मुख्य अतिथि रहकर प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ, एसएसपी नैनीताल ने टीमों का बढ़ाया हौसला
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement