नैनीताल के बागनी गांव में अखंड रामायण पाठ का हुआ आयोजन,भव्य भंडारे का हुवा आयोजन

नैनीताल। नैनीताल से 40 किलोमीटर दूर बागनी गांव में आज एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया किया गया। सुबह गोलू देव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस दौरान हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके जजमान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेम आर्य रहे। ग्रामीणों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमचंद्र आर्य का फूल माला पहनकर स्वागत किया। इसके बाद मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया वहीं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद ने श्रद्धालुओं प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान दिनेश बधानी, हीरा बल्लभ बधानी, नवीन बधानी, गणेश बधानी, त्रिलोचन,तारादत्त,दिनेश बधानी,प्रकाश चंद्रज़ अंबादत आदि मौजूद रहे।

Advertisement
















Advertisement