आल इण्डिया कांफ्रेंस शाखा नैनीताल के द्वारा शनिवार को नैनीताल के ओखलकांडा विकासखण्ड के ग्राम नाई में एक दिवसीय स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया

Advertisement

नैनीताल l आल इण्डिया कांफ्रेंस शाखा नैनीताल के द्वारा शनिवार को नैनीताल के ओखलकांडा विकासखण्ड के ग्राम नाई में एक दिवसीय स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया, इस स्वास्थ शिविर में लगभग 150 महिला एवं बच्चों के साथ ही पशुपालन विभाग ने भी ग्रामीणों की पशु समस्या के निदान के अनेक दवाइ‌यां वितरित की, ग्राम प्रधान तारी देवी के नेतृत्व में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नरेश नयाल जी ने सभी ग्रामीणों के स्वास्थ जाँच में मदद की, संस्था की अध्यक्ष – मुन्नी तिवारी एवं स्टैंविडग कमेटी सदस्य मंजू कोटलिया तथा प्रीति शर्मा सचिव नैनीताल से विटामिन्स कैल्सियम, आयरन औखकी, दवा के साथ मधूमेह की दवाईयां लेकर गए जिसे जरूरत मंद लोगों को वितरित किया, डा० ईशदानी, डा० तृप्ति, डा० रस्तोगी आई स्पेसलिस् दोनर्स व दो आशाकर्ती के साथ ही पशुपालन विभाग के डान्उपस्थित रहे, ग्राम प्रधानपति नरेश नगाल जी ने संस्था के द्वारा इतने सुदुरवर्ती क्षेत्र में स्वास्थ शिविर लगाने के लिए संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया, शिविर में राजकीय इण्टर कालेज नाई के छात्रों के स्वास्थ का भी परीक्षण किया, जिसमें अधिकांश छात्र एनीमिया, आँख की दिक्कत सिरदर्द पेट दर्द व सर्दी जुखाम के साथ-साथ मधूमेह से भी परेसान दिखे,
1 ° रस्तोगी जीनेऔरखों का परीक्षण किया, संस्था ने सभी छात्रों एवं महिला चुरो को जलपान भी कराया।
संस्था की ओर से अध्यक्ष मुन्नीतिवारी, स्टैंडिग कमेटी सदस्य मंजू कोटति सचिव प्रीति शर्मा, पूर्व स्टेण्डिग कमेटी सदस्य शांति मैब्रा, पूर्व सचिव तारापोरा उपसचिव गीता पाण्डे, सदस्य मीनू बुधला कोटी, नन्दिनी पंत आदिअस्थित है, जबकि कोटली गाँव से दीपक कोटलिया, खुशी कोवलिया, पी.आर.डी न नन्दन सिंह, रमा नयाल, शीला नगान, मोहन, सुंदर तथा भवानसिंह लिया आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement