जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में आज विकास खंड भीमताल के सभागार कक्ष में न्याय पंचायत सांगुरीगाव के लाभार्थियों हेतु बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisement

भीमताल l जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में आज विकास खंड भीमताल के सभागार कक्ष में न्याय पंचायत सांगुरीगाव के लाभार्थियों हेतु बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवम उद्यान विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित जानकारी शिविर में उपस्थित जनता को दी गई । चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गई । विभगों द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं जानकारी शिविर में उपस्थित जनता को दी गई । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा 01 राशन कार्ड में मॉडिफिकेशन और 02 राशन कार्ड की के वाई सी संबंधी कार्य करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । शिविर हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया था।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement