नए कुलसचिव का कर्मचारियों ने किया स्वागत

Advertisement

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव के रूप में दून विश्वविद्यालय से स्थानांतरित होकर आए मंगल सिंह मंद्रवाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री मंद्रवाल के कार्यभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी नेता और उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत ने कर्मचारियों की तरफ से नए कुलसचिव को कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी और स्वागत किया। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री मंद्रवाल ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में सेवाएं दी है एवं उन्हें विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली का वृहद अनुभव है जिसका लाभ कुमाऊं विश्वविद्यालय को प्राप्त होगा। पदाधिकारियों द्वारा कुलसचिव को विश्वविद्यालय हित में कर्मचारियों का सदैव सहयोग मिलने का भरोसा दिया गया। इस मौके पर उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पूर्व महामंत्री डा लक्ष्मण सिंह रौतेला, कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद रावत, प्रशासनिक भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहित सनवाल, सचिव जगदीश, डीo एसo बीo परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश बिष्ट, सचिव राजेंद्र ढैला, भीमताल परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भगवान चंद्र ध्यानी, सचिव रमेश भट्ट, दीपक बिष्ट, नवल किशोर बिनवाल, नंदाबल्लभ पालीवाल, विपिन चंद्र ने बधाई दी और खुशी जाहिर की है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement