अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए

Advertisement

नैनीताल l छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में डी एस बी परिषद नैनीताल के गौरा देवी छात्रावास में प्रतिभा करने वाले रानी लक्ष्मीबाई ,कलावती पंत और गोरा देवी के छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया सत्संग अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया वह वह प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय पुरस्कार दिया गया जिसमें पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, सौरभ उप्रेती जी, परीक्षित देव,मनमोहन रोका जी, मोहित गोयल जी, छात्र संघ सचिव हिमांशु महरा जी आकांक्षा खलनायक, तथा छात्रावास की सभी छात्राएं उपस्थिति रही। छात्राओं द्वारा पोस्टर मेकिंग में भी प्रतिभागी किया गया वही बैडमिंटन मे अनन्या रावत प्रथम व दूसरी एकता राणा रही वही वाद विवाद प्रतियोगिता मैं
प्रथम दिव्या नयाल व द्वितीय प्रदीप्ति बल्दिया रही वह कैरम प्रतियोगिता में स्वाति बिष्ट व अंतिका रहे बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एकता राणा प्रथम रही नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम शिवांगी आर्य ड्यूटी स्मृती भट्ट और तृतीय रंजना रही वह गीत प्रतियोगिता में प्रथम एक तराना दूसरी वैशाली और तीसरी महिमा रही खो खो में कप हॉस्टल अवल रहा वही रास्ता खींच में गौरा देवी हॉस्टल अव्वल रही कविता मैं प्रथम सुहानी जोशी रही वह भाषण प्रतियोगिता में प्रदीप्ति प्रथम स्थान प्राप्त किया l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement