कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के पूर्व छात्र तथा पूर्व निदेशक एच एफआर ई शिमला एवम यूकॉस्ट के एमिरेट्स साइंटिस्ट डॉक्टर एसएस सामंत फेलो ऑफ लिनियन सोसाइटी लंदन चुने गए है

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के पूर्व छात्र तथा पूर्व निदेशक एच एफआर ई शिमला एवम यूकॉस्ट के एमिरेट्स साइंटिस्ट डॉक्टर एसएस सामंत फेलो ऑफ लिनियन सोसाइटी लंदन चुने गए है । डॉक्टर सामंत कुमाऊं विश्वविद्यालय एलुमनी सेल के उपाध्यक्ष है तथा फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज है । डॉक्टर सामंत के 360 स्साइटिफिक पेपर पब्लिश हो चुके है 5115 सिटेशन के साथ आई 10 इंडेक्स 90है। 15,पुस्तके 13 हिंदी बुकलेट उनकी प्रकाशित हो चुकी है ।30 विद्यार्थी उनके निर्देशन में पीएचडी कर चुके है तथा एकेडमिक कार्यों के लिए डॉक्टर सामंत इंग्लैंड ,चीन , यूरोप जा चुके है तथा पूर्व में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान कोसी तथा कुलु में वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर चुके है । उनके फेलो चुने जाने पर डॉक्टर बी एस कलाकोटी , डॉक्टर श्रीखर पंत कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी,महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने डॉक्टर सामंत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement