राजकीय पॉलिटेक्निक में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियो द्वारा संस्था परिसर व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement

नैनीताल l सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियो द्वारा संस्था परिसर व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना था। इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य के०एस०गौड० द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल एक शारीरिक आवश्यकता नहीं, बल्कि एक सामाजिक और मानसिक आवश्यकता भी है। हमें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए। अभियान के तहत परिसर की सफाई, कचरा निपटान, और वेंडिंग मशीनों से प्लास्टिक का निस्तारण किया गया। छात्रों ने परिसर में स्वच्छता के महत्व को समझते हुए गंदगी हटाने का कार्य किया और स्वच्छता संदेश फैलाने के लिए पोस्टर और बैनर भी लगाए। इस अवसर पर स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया और सभी से अपील की गई कि वे अपने आस-पास के स्थानों को स्वच्छ रखने के लिए व्यक्तिगत प्रयास करें। इस अभियान के माध्यम से यह प्रेरणा दी गई कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि निरंतर प्रयासों का परिणाम है। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए किया गया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे इस अभियान को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और एक स्वच्छ, हरा-भरा वातावरण बनाने में योगदान दें।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement