विशेष समूदाय के युवक पर बेटी भगाने का आरोप मां की ​शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक महिला ने विशेष समूदाय के युवक पर उसकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया ​है।
तल्लीताल निवासी बसंती देवी ने तल्लीताल थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी बेटी बीते 15 सितंबर को घर से निकली थी। जब वह शाम को घर नहीं लौटी तो उन्होंने अपने जानने वालों से संपर्क किया। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। जब वह पूरी रात घर नहीं लौटी तो उनको तल्लीताल के ही एक युवक पर बेटी को भगा कर ले जाने का शक हुआ। उन्होंने तल्लीताल निवासी अरशद नाम के लड़के पर उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया ​है।
एसओ रमेश बोरा ने बताया कि महिला की ​शिकायत के आधार पर तल्लीताल निवासी अरशद के ​खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement