ठंडी सड़क में ट्रीटमेंट का काम जारी, लोगों की सुरक्षा को किया जा रहा अनदेखा-सुरक्षा के लिए लगाई गई टीने झील में समाईं

नैनीताल।ठंडी सड़क पर बड़े स्तर पर ट्रीटमेंट का काम जारी है लेकिन ट्रीटमेंट के चलते लोगों की सुरक्षा को अनदेखा किया जा रहा है। ऊँचाई पर ट्रीटमेंट का काम जारी है और नीचे ठंडी सड़क मार्ग है जिसमें सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। ऊपर से मिट्टी पत्थर भी गिर रहे हैं। उस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कोई उपाय भी नहीं किया गया है। ऐसे में पैदल आने जाने वाले लोगों को भी ख़तरा हो बना हुआ है।
साथ ही झील में मलवा मिट्टी की रोक के लिए झील के किनारे टीनो की सुरक्षा दीवार लगाई गई थी।लेकिन बारिश होने और झील का जलस्तर बढ़ने के कारण टीने झील में समा गई हैं। पूर्व में भी झील में मलवा जाने की शिकायत पर ठेकेदार का चालान भी किया जा चुका है।
वहीं झील के किनारे कोई मज़बूत सुरक्षा दीवार भी नहीं लगाईं गई है। अगर झील का जलस्तर अधिक बड़ा तो ठंडी सड़क मार्ग को भी ख़तरा हो सकता है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती ने बताया कि ठंडी सड़क मार्ग पर लोगों की जानकारी ठेकेदार को बोर्ड लगाने के निर्देश दिए जाएँगे। साथ ही झील में मलवा जाने से रोकने के लिए उपाय किए जाएँगे।
और झील के जलस्तर को जुलाई माह तक 9 इंच पर स्थिर रखा है और निकासी जारी है।

Advertisement