गलत दिशा में आने से रोका तो पुलिस कर्मी से भिड़े पर्यटक
नैनीताल। मल्लीताल रिक्शा स्टेंड के समीप गलत दिशा से आ रहे स्कूटी चालक पर्यटकों को पुलिसकर्मी ने रोका तो पर्यटकों ने हंगामा कर दिया। पर्यटक वीडियो बनाते हुए पुलिसकर्मी की वर्दी में खींचतान करने लगे। पुलिस ने एक पर्यटक के खिकाफ चालानी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर मल्लीताल रिक्शा स्टेंड पर पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच अपर मालरोड से उल्टी दिशा में आ रहे पर्यटकों की स्कूटी को उसने रोक लिया। जिस पर पुलिसकर्मी ने स्कूटी का फोटो खींच अधिकारियों को भेजा तो पर्यटक भड़क गए। वह मोबाइल से वीडियो बनाते हुए पुलिसकर्मी से ही अभद्रता करने लगे। जिससे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिसकर्मी की सूचना पर कोतवाली से अतिरिक्त कर्मी पहुंचे और दोनों पर्यटकों को कोतवाली ले गए। जहां पहुंच पर्यटक छोड़ देने की गुहार लगाने लगे। एसआई प्रियंका मौर्य ने बताया कि ओम साई इन्क्लेव गाजियाबाद निवासी अंशुमन तिवारी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।