नाटक नहीं है ज़िन्दगी वास्तविकता है, मरती नहीं घुटन कभी काल जयिता है।नाटक समाज का दर्पण होता है।

रामनगर। विश्व का सबसे बड़ा 25 वां नाट्य उत्सव भारत रंग महोत्सव 15-02-2024 से 21-02-2024 तक एन.डी.तिवारी प्रेक्षागृह गैस गोदाम रामनगर में भारत कि सर्वश्रेष्ठ नाट्य कला संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,नई दिल्ली और सहयोगी स्कूल शायनिंग स्टार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
रामनगर की कलाप्रेमी जनता व फनकारों से आग्रह है कि वह देश -विदेश से आये इन कलाकारों कि प्रस्तुति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर कलाकारों का हौसला बढ़ाएं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु जिले में तैनात सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुधवार 2 जुलाई 2025 को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र (ईटीसी) बागजाला हल्द्वानी में पूर्वाहन 11:00 बजे से निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement