जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी में जनपद नैनीताल के अंतर्गत पंजीकृत उद्यमियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत DTCC एवं बालाजी सेवा संस्थान देहरादून के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नैनीताल l जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी में जनपद नैनीताल के अंतर्गत पंजीकृत उद्यमियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत DTCC एवं बालाजी सेवा संस्थान देहरादून के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में बालाजी सेवा संस्थान देहरादून से आई श्रीमती ममता थापा द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई ।किस प्रकार नशा हमारे समाज में व्याप्त है तथा युवा वर्ग इसका आदी हो रहा है। साथी नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं कोटपा एक्ट -2003 को के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा इस एक्ट को किस प्रकार अपने-अपने संस्थानों में लागू किया जा सकता है इस पर भी चर्चा की गई!
सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र कठायत द्वारा जानकारी दी गई थी समस्त उद्यमी किस प्रकार एक लिखित पॉलिसी तंबाकू नियंत्रण हेतु अपने-अपने संस्थानों में बना पाए एवं अपने अपने संस्थानों में तंबाकू निषेध क्षेत्र बोर्ड प्रदर्शित कर पाए। समस्त उद्यमियों द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र,फैक्ट्री में वहां पर कार्यरत मजदूर एवं स्टाफ हेतु तंबाकू नियंत्रण काउंसलिंग एवं अन्य शिविर लगाए जाने के लिए अनुरोध भी किया गया। कार्यक्रम में रमेश बिंजोला चेंबर अध्यक्ष, श्री गर्ग, अजीत डाक्टर मेघना परवाल एवं अन्य में अन्य उद्योग स्वामियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभा किया गया