उदयमान सितारवादक हर्षित कुमार को लंदन यंग म्यूजिशियन द्वारा यंग आर्टिस्ट-2023 के अन्तर्गत गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया है

नैनीताल l उत्तराखंड के हर्षित कुमार को लंदन (इंग्लैंड) से गोल्ड मैडल सरोवर नगरी नैनीताल के उदयमान सितारवादक हर्षित कुमार को लंदन यंग म्यूजिशियन द्वारा यंग आर्टिस्ट-2023 के अन्तर्गत गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया है। हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में दसवीं के छात्र हैं जिन्होंने छः माह पूर्व आनलाइन इस संस्था के लिए आवेदन किया था जिस कारण संस्था ने हर्षित की तरह पचास देशों के युवा कलाकारों का वीडियो के माध्यम से चयन किया जिसमें हर्षित को शीर्ष स्थान प्राप्त होने के कारण गोल्ड मैडल (स्वर्ण पदक) प्रदान किया गया। इसी के साथ हर्षित को सितार वादन का स्टाइलस वीडियो का भी पुरस्कार दिया गया। हर्षित को भेजे दोनों प्रमाण-पत्रों व सराहना पत्र के साथ यह भी अवगत कराया गया है कि वे 2024 में लंदन जाकर सितार वादन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे। लंदन से प्राप्त प्रमाण-पत्रों के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस० एस० नेगी द्वारा हर्षित को प्रातः प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि हर्षित संगीत की शिक्षा अपने दादा गुरु सुरेश कुमार और अपने पिता श्री अमृत कुमार “जो कि लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement