कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने नैनीताल मेट्रोपोल में कार पार्किंग बनाए जाने के प्रस्ताव 18 करोड़ 74 लाख शासन को भेजे जाने का तथा इस महत्व पूर्ण कवायद का स्वागत किया।

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने नैनीताल मेट्रोपोल में कार पार्किंग बनाए जाने के प्रस्ताव 18 करोड़ 74 लाख शासन को भेजे जाने का तथा इस महत्व पूर्ण कवायद का स्वागत किया।
नैनीताल में पर्यटक सीजन के साथ वीक एंड के दौरान जाम का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ता है । स्थानीय तथा पर्यटकों को कार पार्किंग की समस्या से बहुत परेशानी रहती है जिसका समाधान इस योजना से होने की संभावना है।
कूटा ने केंद्र सरकार सहित माननीय मुख्य मंत्री , पुष्कर धामी , सांसद श्री अजय भट्ट ,विधायक सरिता आर्य एवं जिलाधिकारी नैनीताल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कूटा का मानना है कि यह योजना शहर की आवश्यकता है तथा यह नैनीताल के विकास और सुगमता की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पर शीघ्र कार्य शहर की जरूरत है । कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी और महासचिव डॉ विजय कुमार ने आभार जताया है ।

Advertisement