धामी के कार्यों से कांग्रेस बौखला गई है मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू

नैनीताल l मंडी परिषद के अध्यक्ष तथा राज्य मंत्री अनिल कपूर ‘डब्बू’ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास के नए आयाम स्थापित कर दिए है l उन्होंने कहा कि धामी के कार्यों से कांग्रेस पार्टी बौखला गई है l कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री न हुआ है न होगा जो हर वक्त काम के प्रति समर्पित रहता है l विधायक सरिता आर्या ने कहा कि लकड़ी टाल के 21 परिवारों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा l 21 परिवारों के रहने के लिए पहले व्यवस्था की जाएगी जिसके लिए नगर पालिका से वार्ता की जाएगी l पत्रकारों से वार्ता करते हुए डा.अनिल ने कहा कि बिना समर्थन वाली कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में माफिया, गुंडे और बदमाशों की टोली का प्रदर्शन होगा। कांग्रेस भाजपा सरकार की सफलता से बौखला कर केवल दुष्प्रचार कर रही है। भाजपा के विकास कार्य से कांग्रेस पार्टी बौखला गई है l उन्होंने कहा कि विकास के मार्ग में कभी किसी को नुकसान भी उठाना पड़ता है। ऐसे ही कुछ लोगों के घर टूटे, लेकिन सरकार की कोशिश है कि समन्वय बनाकर पर्यटन नगरी का स्वरूप सही रखा जाए। राज्यमंत्री ने रेलवे भूमि से अतिक्रमणकारियों को विस्थापित करने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्था कर रही है l इस दौरान उनके साथ विधायक सरिता आर्या, राज्यमंत्री दिनेश आर्या, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भाजपा नेता अरविंद पडियार, मोहित रौतेला, हरीश राणा, डॉक्टर वारसी, मोहित साह, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, नितिन कार्की, मंनोज साह जगाती, राजू बिष्ट विक्की राठौड़ आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement