शतरंज प्रतियोगिता 4 अगस्त से होगी
नैनीताल l पर्वतीय सांस्कृतिक समिति और शारदा संघ नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान मैं मां शारदा रैपिड शतरंज प्रतियोगिता स्वर्गीय म न बाजपाई की स्मृति में आयोजन 4 अगस्त 2024 को u17 एज ग्रुप के अंदर होना है। प्रतियोगिता में अधिकतम 60 प्लेयर खेल सकते है । प्रतियोगिता मैं 1अगस्त तक प्रवेश तिथी रखी गई है। u 9,u11,.u13,u15,u1 7 ओर गर्ल्स मैं पांच पांच ट्राफी रखी गई है। टूर्नामेंट मैं चीफ आर्बिटर नीरज साह और आर्बिटर दिव्यांशु तिवारी हैं। टूर्नामेंट डायरेक्टर घनस्याम लाल साह, देवेन्द्र बिष्टजी है। यह जानकारी आयोजक सचिव ईश्वर दत्त तिवारी ने बताई।
Advertisement