शहीद हुए संतों की याद में ऑल सेंटस ईव प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

नैनीताल l प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंटस कॉलेज का सभागार ईश्वर वंदना से गुंजायमान रहा। हर वर्ष की तरह, पूर्व काल में दुनिया से बुराई का नाश करने के लिए शहीद हुए संतों की याद में ऑल सेंटस ईव, प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जर्माया ने पवित्र ग्रंथ बाइबलि से मति का सुसमाचार व प्रभु यीशु के वचन पढ़े। पास्टर जॉन जॉर्ज मुन्नवर ने संतो के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से सीख लेने की बातें कही। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया में आए हर व्यक्ति को संतों की जीवनशैली को अपनाना चाहिए और विनय, विनम्रता और त्याग के साथ अपना जीवन जीना चाहिए।
कॉलेज की छात्राओ ने ईश्वर की स्तुति में कई गीत गाये और विद्यालय की हेड गर्ल जिजीविषा शर्मा ने भी बाइबल से प्रकाशित वाक्य की आयतें पढ़ी।
हालांकि ऑल सेंट्स डे 1 नवम्बर को मनाया जाता है पर इस दिन दीपावली की छुट्टी होने के कारण प्रार्थना सभा के बाद ऑल सेंट्स डे भी मनाया गया और प्रधानाचार्या श्रीमती जर्माया ने कक्षा 12 की छात्राओं के साथ मिल कर केक काटा।
प्रार्थना सभा के दौरान वृंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी साह, श्रीमती नायला खान, श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती मधु विग, श्री वी के विग, श्री हसन रज़ा, विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्राएं मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement