बालिकाओं के बहुमुखी विकास के हुए सदैव प्रयासरत नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में पांचवी शेरेड मेमोरियल अंतर विद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया।

Advertisement

नैनीताल l बालिकाओं के बहुमुखी विकास के हुए सदैव प्रयासरत नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में पांचवी शेरेड मेमोरियल अंतर विद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया। टूर्नामेंट में नैनीताल और भवाली से आई हुई 10 विद्यालयों की टीमों के बीच मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में सभी 10 टीमों को पूल ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। प्रतियोगिता की शुरुआत प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ और नियम के अनुसार खेलने की शपथ दिलाकर की।मुकाबले का पहला दिन 06 लीग मैच खेले गए। दिन का पहला मैच ऑल सेंट्स ब्लू और मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के बीच खेला गया। यह मैच 20-0 से ऑल सेंट्स ब्लू के नाम रहा। मुकाबले में विजेता टीम की नंदिनी बिष्ट ने 09, गुरदृष्टि कौर ने 04, एंजल मदान ने 03 और स्निग्धा पांडेय ने 02 गोल दागकर मुकाबला अपने नाम किया। दिन का दूसरा मुकाबला सेंट मेरीज़ कॉलेज और बाल विद्या मंदिर के बीच खेला गया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ खेले गया इस मुकाबले में 4-2 से सेंट मेरीज़ कॉलेज ने जीत दर्ज की।मुकाबले में विजेता टीम की खुशी धर्मशक्तू, गरिमा सिंह, कोमल महारा और नुपुर कार्की ने एक एक गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। वहीं प्रतिद्वंदी टीम की कंचन आर्या और निहारिका सिंह ने भी 1 -1 गोला किए। दिन का तीसरा ऑल सेंट्स व्हाइट टीम और सेंट जॉन्स स्कूल के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान विद्यालय की टीम ने 13 -0 से जीत दर्ज की। इस मैच में समायरा सिद्धू ने 05, सेरिंग युत्सो ने 04 और इप्सा जैसवाल ने 02 गोल दागे। इसके बाद नैनीताल के सनवाल स्कूल और भवाली के डी वीटो स्कूल के मध्य खेला गया मैच 8- 0 से सनवाल स्कूल की बालिकाओं ने अपने नाम किया। विजेता टीम से खुशी बिष्ट ने 06 गोल दागे। दिन का पांचवा मुकाबला सेंट मेरीज़ कॉलेज और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की साक्षी बिष्ट ने 01 और कनिष्का आर्या ने 01 गोल दाग कर अपने नाम किया। वही प्रतिद्वंदी टीम की प्राणिका मेहरा ने भी 1 गोल किया। आज का आखिरी मुकाबला जी जी आई सी नैनीताल और ऑल सेंट्स व्हाइट के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में जी जी आई सी की ओर से माया रावत ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 01 गोल दागा। इसके मुकाबले में ऑल सेंट्स व्हाइट की अनीक बाजवा ने 02, इप्सा जैसवाल ने 02 और समायरा सिद्धू व सेरिंग युत्सो ने 1-1 गोल दागकर 6- 1 से मैच अपने नाम किया। मुकाबलों में डॉ मनोज बिष्ट, बृजेश बिष्ट, अपूर्व बिष्ट, पवन बिष्ट और गौतम साह रेफ्री की भूमिका में रहे।टूर्नामेंट में कल दिनांक 20 सितंबर को भी 6 मैच खेले जाएंगे। वही 21 सितंबर को सुबह के सत्र में सेमी फाइनल व शाम के सत्र में फाइनल मैच खेला जाएगा।मुकाबलों के दौरान मेजबान प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया समेत मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के मैनेजर और कुर्मांचल बैंक के चेयरमैन श्री विनय साह, कर्नल साह, श्रीमती साह, गीता साह, आलोक साह, कर्नल संजय पंवार समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे। संचालन शिक्षिका ज्योतिका गिल और सीमा ठुलघरिया ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्रेसाईड प्राइमरी पाठशाला 7 नंबर में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement