डीएसबी परिसर के छात्र – छात्राओं ने लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया
नैनीताल l डीएसबी परिसर के छात्र – छात्राओं ने किया मतदान के लिए लोगो को जागरूक जागरूक अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक जानतालाल की त्रासदी का मंचन किया l जिसमें परिसर के साथ छात्राओं द्वारा डी एस बी परिसर नैनीताल मैं नाटक किया वही पंत पार्क मल्लीताल में भी छात्र छात्राओं द्वारा कर्नाटक की प्रस्तुति की गई जिसमें
प्रमोद बिनवाल, दीपक बिनवाल, सत्यंशा सती, आर्यन, धनंजय, रुचि, उन्नति, प्रकृति, निश्चय, अर्पिता, प्रज्ञा, युवराज, प्रियंका, उत्कर्ष बिष्ट छात्रसंघ अध्यक्ष ,पंकज भट्ट पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष , प्रखर श्रीवास्तव उपाध्यक्ष , आकांक्षा संस्कृति सचिव ,हिमांशु महरा सचिव व परिसर निर्देशक प्रोफेसर नीता बोरा , विभागध्यक्ष अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग प्रोफेसर ए एल म जोशी , दीपिका पंत , हरिप्रिया पाठक , संगीत विभाग से गगनदीप , वह अशोक कुमार उपस्थित रहे l
Advertisement
Advertisement