श्रीमद् भागवत कथा छठे दिन भी जारी रही

नैनीताल। श्री गोलू देवता मंदिर परिसर ठंडी सड़क तल्लीताल नैनीताल में श्रीमद् भागवत कथा का छठा दिवस था। प्रातः काल की नित्य पूजा पूर्वांग पंचांग पूजन के पश्चात अपराह्न 2:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया आज की कथा में व्या से आचार्य श्री कैलाश चंद्र सुयाल जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण ने किस प्रकार अपने बालसखा सुदामा के प्रति अपनी मित्रता का निर्वहन किया और सच्चे मित्र के क्या लक्षण होते हैं इस संबंध में प्रवचन किया गया ।मूल पाठ श्री कांति बल्लभ पांडे जी द्वारा तथा अन्य पूजन पूर्व प्रधानाचार्य श्री जोशी जी द्वारा संपन्न कराए गए ।संगीत में श्री जीवनचन्द्रजोशी जी के नेतृत्व में संगत की गई व सुमधुर भजनों का श्रवण कराया गया।सायंकाल 5:00 बजे आरती , प्रसाद वितरण भजन कीर्तन तथा सुंदरकांड पाठ सहित कार्यक्रम की पूर्व संध्या के रूप में समापन हुआ। कल के विषय में महत्वपूर्ण सूचना है कि कल दि.11 को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का समापन दिवस होगा ।कल प्रातः 8:00 बजे से पूजन प्रारंभ हो जाएगा और 9:00 बजे से हवन यज्ञ संपन्न करने के पश्चात पूर्णाहुति करने के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।11:00 बजे से व्यास पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। —सूरदास रामायणी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय में शिक्षा से रोजगार की दिशा में नई पहलई2ई (एजुकेशन टू एम्प्लॉयमेंट) योजना के अंतर्गत 100 इंडस्ट्री लाउंज स्थापित करने की योजना
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement