वित्तीय और धन प्रबंधन के संबंध में अहम जानकारियां साझा की
नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग में शनिवार को वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता अभियान एवं वर्ल्ड इन्वेस्टर सप्ताह के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसआई) की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेबी स्मार्ट ट्रेनर डॉ. अंकुर भटनागर मुख्य वक्ता रहे।
यहां आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में विषय विशेषज्ञों के साथ ही शोधार्थी एवं छात्र जुड़े। इस अवसर पर डॉ. भटनागर ने वित्तीय और धन प्रबंधन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। एनएससी वाराणसी के असिस्टेंट मैनेजर ऐश्वर्य जैन ने म्यूचुअल फंड्स, अर्ली इन्वेस्टमेंट बेनिफिट्स, स्टॉक मार्केट, इनफ्लेशन और इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जैसे अनेक पक्षों पर विचार रखे। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में बीबीए, इंटीग्रेटेड बीएड और विज्ञान आदि के डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। वेबिनार का संचालन डॉ. ममता जोशी लोहुमी ने किया। उन्होंने वेबिनर सफल आयोजन के लिए संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. तेज प्रकाश चंद्र, सूबिया मालिक, डॉ. अशोक उप्रेती आदि का आभार व्यक्त किया।