अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ वृद्धजन दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई

Advertisement


देहरादून l अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के शुभ अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देहरादून के तत्वावधान में दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी के साथ एक सार्थक गोष्ठी का आयोजन चकराता रोड़ स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए. हाउस) प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ l इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, देहरादून में सचिव डॉ सिद्धार्थ खन्ना के सार्थक प्रयासों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ नागरिकों हेतु स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां दी गई तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान दिया गया,
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रो से किया गया तथा 1- कार्डियोलॉजिस्ट, 2- न्यूरोलॉजिस्ट, 3- ऑर्थो एवं ज्वाइंट स्पेशलिस्ट, 4- वरिष्ठ फिजीशियन आदि डॉक्टरों ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किये, डा. सिद्धार्थ खन्ना, डा. कनिका पाराशर, डा. अभीनय सिंह सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों ने सहयोग किया l
कार्यक्रम में सुभारती होस्पिटल के सुप्रसिद्ध डॉक्टर जयराज हंस ने अपने सम्बोधन में कई छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बिमारियों से संबंधित विषय को रखा तथा खान-पान पर ध्यान देने पर जोर दिया l
इस अवसर पर 75 वर्ष से 95 वर्ष के सर्वश्री एन.एन. बलूनी, नरसिंह नायक, डी.पी. बहुगुना, के.एन. आहुजा, सतीश चन्द्र जयसवाल, के.बी. देव, बी.एस. नेगी (संयोजक), रविंद्र दत्त सेमवाल (अध्यक्ष), ऊमेश्वर सिंह रावत (कार्यक्रम संयोजक) को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया l दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के सर्वश्री के.पी. मैठानी, जे. एन. शर्मा, भन्डारी, अनिल उनियाल, स्वामी एस. चन्द्रा के अतिरिक्त अन्य सदस्यगण आदि उपस्थित रहे, अंत में जल-पान के पश्चात् समंपन्न हुआ l मीडिया प्रभारी स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया कि संगठन की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि प्रतिमाह सदस्यों का स्वास्थ्य की जांच कराई जाय l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में लेक सिटी क्लब के डांडिया नाइट ने मचाई धूम, मीनाक्षी बनी डांडिया क्वीन
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement