एमएल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा पायल व निहारिका को दी गई छात्रवृत्ति

Advertisement

नैनीताल | हिंदी के प्रमुख साहित्यकार , डीएसबी महाविद्यालय नैनीताल के लोकप्रिय प्रधानाचार्य स्वर्गीय डॉ राकेशगुप्त का 104 वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक अभय कुमार गुप्त व कपिला गुप्त ने सभी अतिथिगणों का स्वागत किया गया।इस मौके पर डॉ राकेश गुप्त के नजदीकी सहयोगियों ने उनकेव्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में स्वर्गीय डॉ राकेश गुप्त छात्रवृत्ति इस वर्ष मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल की दो मेधावी छात्राओं पायल जोशी व निहारिका साह को दी गई। जिसमें प्रत्येक को 18300 रुपये की छात्रवृति तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री प्रो. शेखर पाठक ने की। संचालन डॉ मोहित सनवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो लक्ष्मण सिंह बटरोही थे। कार्यक्रम में कूर्मांचल बैंक के अध्यक्ष विनय साह, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन चंद्र पांडे, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह एमएल बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अनुपमा साह, विनीता यशस्वी व मीता साह आदि शामिल रहे।

Advertisement