प्रो० अतुल जोशी को ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार’ मिलने पर कुविवि के प्रशासनिक भवन में हुआ स्वागत

नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष प्रो० अतुल जोशी को उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘भारतीय हिमालय जीवन और जीविका’ के लिए गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार’ दिए जाने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुविवि के कुलपति, प्राध्यापकों, अधिकारियों व कमर्चारियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो० डी०एस० रावत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रो० जोशी की यह विशिष्ट उपलब्धि विवि के लिए गर्व का विषय है। इससे पूर्व भी प्रो० जोशी राष्ट्रपति पुरस्कार समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, प्रो० जीत राम, प्रो० चित्रा पांडे, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, श्री एल०डी० उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के संगीत विभाग में “भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला” के चतुर्थ अध्याय का सफल आयोजन विभागाध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप होठी ए ग्रेड आर्टिस्ट द्वारा “के०यू० आई०एफ़०आर०” प्रोजेक्ट के तहत किया गया।
Advertisement