शीला को हिन्दी में मिली पीएचडी की उपाधि

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित हिन्दी विभाग की शोधार्थी शीला आर्या ने शोध कार्य पूरा कर लिया है। उन्हें विभाग की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। शीला ने ‘समकालीन हिन्दी कविता और उत्तराखंड के कवि’ विषय में शोध कार्य पूरा किया है। उन्होंने प्रो. नीरजा टंडन के निर्देशन में पीएचडी पूरी की। उनकी पीएचडी मौखिकी परीक्षा में बाह्य परीक्षक के रूप में प्रो. कल्पना पंत शामिल हुईं। एक्सपर्ट ने उनके शोध कार्य की सराहना की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, परिवार एवं अपने पति हेमंत कुमार को दिया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  "ड्यूटी में रंग, होली में खुशी – पुलिस मुखिया प्रहलाद मीणा संग पुलिस कर्मियों का होली जश्न!" होली पर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का अलग अंदाज, पुलिस जवानों के प्रति प्रेरणादायक कदम, अचानक ड्यूटी पॉइंट पर पहुँचकर जवानों को रंग व गले लगाकर किया हौसला अफजाई
Ad Ad Ad
Advertisement