धूमधाम से मनाया गया एमएल साह बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया

Advertisement

नैनीताल: मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालिकाओं का स्तर ऊंचा उठाना समय की मांग और इस दिशा में के यह विद्यालय अहम भूमिका निभाता आ रहा है। इस मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की उन्होंने खूब प्रसंशा की। साथ जी विद्यालय के उज्वल भविष्य को लेकर शुभकामना व्यक्त की। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। जिसमें नृत्य नाटिका की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। फ्यूजन डांस की प्रस्तुति शानदार रही। योगा की महत्ता को भी प्रस्तुत कर जीवन में आत्मसात किए जाने का संदेश दिया गया। इस संस्कृत श्लोक कारक्रम की प्रस्तुति सराहनीय रही। इस मौके पर प्रस्तुत नाटक मंचन ने समाज के विकास का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में अव्वल छात्राओ को मुख्य अतिथि इंदु कुमार पांडे द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक विनय साह ने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला, जबकि प्रधानाचार्य अनुपमा साह ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर छात्राएं, शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।

Advertisement