सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल का वार्षिक खेल दिवस समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सपन्न
नैनीताल l सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल का वार्षिक खेल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न ट्रैक और फील्ड इवेंट्स का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने हाउस वाइज मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया, जो उनकी अनुशासन और टीम भावना को दर्शाता है। कक्षा एलकेजी से 12वीं तक के छात्रों ने विभिन्न पीटी आइटम्स का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा। छात्रों ने हाउस वाइज पिरामिड्स भी बनाए, जो सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों को दर्शाते थे। तुग-ऑफ-वार का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों और पूर्व छात्रों ने भाग लिया। पूरे कार्यक्रम को माता-पिता और पूर्व छात्रों ने खूब सराहा। प्रतिष्ठित मैरी वार्ड कप ग्रीन हाउस ने जीता, मार्च पास्ट शील्ड ब्लू हाउस ने जीती और पिरामिड शील्ड येलो हाउस ने जीती। इस अवसर की मुख्य अतिथि स्कूल की पूर्व छात्रा सुश्री उपलब्धि निधि थीं और विशिष्ट अतिथि सुश्री मृदु सहाय थीं, जो भी स्कूल की पूर्व छात्रा हैं। उपलब्धि निधि कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, और अब टाटा की विस्तारा एयरलाइंस में वरिष्ठ वाणिज्यिक पायलट हैं। मृदु सहाय नई दिल्ली से एनआईएफटी ग्रेजुएट और यूके के यूनिवर्सिटी फॉर द क्रिएटिव आर्ट्स से पोस्ट ग्रेजुएट हैं, वे एक फैशन डिजाइनर हैं और डिजाइन विलेज की संस्थापक हैं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मंजुषा, मैनेजर सिस्टर शीबा, सिस्टर मारिया, सिस्टर शेरिल, स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल सिस्टर इलेन, सिस्टर निर्मला, सिस्टर टेरेसिया और शिक्षक संदीप सिंह, बीमा रावल, सुनीता नेगी, शैलजा जोशी, आस्था शर्मा, भूपेंद्र रावत, अर्जुन बोहरा और रवि कुमार आर्य सहित अन्य शामिल थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजकों को हार्दिक बधाई।