श्री श्री 1008 अवधूत बाबा रंगनाथ महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष में मां चंडीधार देवी मंदिर गागर क्षेत्र में श्री विष्णु पुराण कथा का आयोजन शुरू
नैनीताल l परमपिता परमात्मा की कृपा से परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 अवधूत बाबा रंगनाथ महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष में मां चंडीधार देवी मंदिर गागर क्षेत्र में वैशाख शुक्ल नवमी शुक्रवार से श्री विष्णु पुराण की कथा का श्री श्री 108 बाबा भंडारी महाराज के सानिध्य में व स्वामी सत्यदेव सरस्वती, इंद्रजीत महाराज , दिगम्बर विवेका नन्द सरस्वती जी
महा पुरुष भविष्य भारतीय जी कलश यात्रा के साथ शुभारंभ कथावाचक ब्यास श्री मनोज कांडपाल शास्त्री जी निवास बेल पोखरा द्वारा भगवान विष्णु की कृपा का सुंदर सजीवता के साथ वृतांत कहा मूल पाठ श्री तिलक कांडपाल जी द्वारा प्रारंभ किया गया यज्ञाचार्य श्री चेतन तिवारी जी तथा यज्ञ ब्रह्मा श्री योगेश तिवारी जी द्वारा प्रातः काल समस्त पूजन विधिवत संपन्न करवाएं मुख्य यज्ञमान गोविन्द बिष्ट जी व बबलू पांडे रहे साथ धीरज शर्मा जी वह उनकी टीम द्वारा सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया कंचन भट्ट नवल पांडे, गोविन्द नेगी, हिमांशु पांडे, राहुल पांडे, पंकज शर्मा,हरीश मेरे जी