लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 564वीं रैंक लाकर काकड़ीघाट के गौरव छिम्वाल में क्षेत्र का नाम किया रोशन, विद्यालय प्रबधन ने दी बधाईयां

नैनीताल। अटल उत्कृष्ट राइका इंटर कॉलेज ढोकाने नैनीताल में पढ़ने वाले गौरव छिम्वाल में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 564वीं रैंक लाकर क्षेत्र और नैनीताल जिले का नाम रोशन किया है। सोमवार को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता तथा वरिष्ठ भाजपा नेता हेम चंद्र आर्य रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना से की गई। मुख्यअतिथि हेम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य
अतिथि में विद्यालय के बच्चों के लिए कंप्यूटर दिया। दौरान विद्यालय प्रबंधन ने गौरव का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गौरव ने बताया कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने 5 साल कड़ी मेहनत की उन्होंने बताया कि वह अपने घर से 8 किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय जाते थे। उन्होंने 10वीं की परीक्षा अटल उत्कृष्ट राइका कॉलेज ढोकाने नैनीताल से किया। सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा में बीएससी की उसके बाद उन्होंने एमए हिंदी से किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया है। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने सामाजिक कार्यकर्ता हेमचंद्र आर्य को विद्यालय में लंबे समय से अध्यापकों और स्टॉफ़ की कमी के बारे में अवगत कराया। सामाजिक कार्यकर्ता हेमचंद्र आर्य ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही शिक्षा मंत्री से मिलकर विद्यालय में अध्यापकों और स्टाफ की कमी को पूरा करेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद आर्य, मनोज, मोहन चंद्र,आनंद प्रकाश, लता,पुष्पा आर्य प्रेम बिष्ट, प्रताप,पूरन चंद्र पंत, दीपक कुमार, मनोज कुमार, हिमांशु, भीम सिंह, ललित कुमार, पूजा नैनवाल, कुमारी आरती मदन मोहन सुयाल, नरेंद्र मोहन छिम्वाल, तरुण कांडपाल, भीम सिंह, पवन सिंह जलाल, सदी राम आर्य और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग एवं राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने नैनीताल क्लब में समीक्षा बैठक की
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement