बारिश से कई मार्ग बंद, पेड़ भी गिरे, बलियानाला क्षेत्र मैं भूस्खलन का खतरा बढ़ा

Advertisement

नैनीताल l विगत दिनों से हो रही प्रलयकारी बरसात के कारण नैनीताल सहित पुरे कुंमाऊ भर मे हो रहे नंदा देवी महोत्सव का उत्साह आकर्षण व चश्मोकर्ष खत्म हो गया है, नैनीताल मे हो रही लगातार वर्षा से मेला व्यापारियों की भारी फजीहत हो गई है व्यापारियों के साथ उनके परिवार व बच्चे ठण्ड से ठिठुर रहे है, जगह जगह मार्ग अवरुद्ध होने से लोग मेला क्षेत्र सहित कई अन्य लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुँचे पाये है। इधर नैनीताल मे हो रही भयंकर प्रलयकारी वर्षा के कारण बलियानाला ने रोद्र रूप धारण कर रखा है नाले से लगे शहीद मेजर राजेश अधिकारी इंटर कॉलेज का खेल मैदान जो पूर्व से ही भूस्खलन की जद मे है यहाँ पर पहाड़ी पर धसाव होने से बड़े भूस्खलन का खतरा उत्पन्न हो गया है गौरतलब बात यह है कि इसी स्थान पर सुरक्षात्मक कार्य किये जा रहे है, इसके अलावा बलियानाला से लगे रिहाएसी क्षेत्र दुर्गापुर चुंगी के पास एक पहाड़ी मैं भू संकलन होने से नैनीताल ब्रेवरी मार्ग पर एक पेड़ गिरने के साथ दिल्ली का खंबा भी लटक गया है, बलिया नाला संघर्ष समिति अध्यक्ष डी. एन भट्ट ने बताया की भू संकलन होने के कारण नैनीताल ब्रेवरी मार्ग के दोनों ओर बसे रिहाएसी मकानों को भी खतरा हो गया है। ज्योलीकोट इंटर कॉलेज मे वर्चुअल कक्ष, खेल मैदान, सुरक्षा दिवार को भी नुकसान होने के साथ सड़ियाताल मोटर मार्ग बंद हो गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement