लेकसिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की हैप्पी होम डांडिया नाइट की तैयारियां शुरू

Advertisement

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की बैठक क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सचिव दीपा पांडे ने बताया कि विगत वर्षों की भांति क्लब द्वारा इस बार भी हैप्पी होम डांडिया नाइट का आयोजन शैले हाल में 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे से शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए रानी साह को संयोजक मीनाक्षी कीर्ति व प्रगति जैन को सह संयोजक बनाया गया, डांडिया समिति में रमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, तुसी साह को जिम्मेदारी दी गई है। संयोजक रानी साह ने बताया कि कार्यक्रम में डांडिया क्वीन के साथ विभिन्न आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। पंजीकरण कराने हेतु 9410749602 पर संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रायोजक हैप्पी अटवाल ने बताया कि इस बार डांडिया नाइट का आयोजन भव्य रूप से किया जायेगा। बैठक में अमिता शाह,जीवन्ती भट्ट, मीनू बुधलाकोटी, तनु सिंह, कविता गंगोला शामिल रहे। बैठक का संचालन दीपा पांडे ने किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement