प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पूर्ण आच्छादान के लिए जनपद नैनीताल हेतु विशेष अभियान

नैनीताल l वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार देश भर में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में 15 जनवरी 2025 तक समस्त पात्र व्यक्तियों को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. अग्रणी बैंक प्रबंधक के आर्य की अध्यक्षता में विकास भवन भीमताल में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मैं भारत सरकार के निर्देशों की जानकारी दी गई. मुख्य अतिथि, मुख्य विकास अधिकारी, जनपद नैनीताल, अशोक कुमार पांडे ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार कि इस महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता हेतु एक प्रभावी रणनीति तैयार करते हुए नगर निगम, निकाय, पंचायत, और ग्राम स्तरों पर पात्र व्यक्तियों की पहचान करते हुए बीमा, बैंकों और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सुनिश्चित करें. बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक के आर आर्य ने बताया कि ₹200000 के दुर्घटना बीमा योजना हेतु पात्रता 18 से 70 आयु वर्ग है जिनकी वार्षिक किस्त मात्र ₹20 है, इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पात्रता 18 से 50 वर्ष है तथा इसमें वार्षिक प्रीमियम ₹200000 के बीमा में रुपया 436 है. अग्रणी बैंक प्रबंधक के आर आर्य द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार कि उक्त बीमा योजनाएं विश्व में सबसे कम प्रीमियम राशि कि योजनाएं हैं. इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक संदीप भाटिया, दीपक भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश वैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित रहे.