बाईक पर फल बेचने पर पालिका की कार्यवाही बाइक और फल किये ज़ब्त

नैनीताल। शहर में बाईको पर फल बचने वालो पर पालिका ने कार्यवाही कर बाइक और फल दोनों ज़ब्त कर लिए। मंगलवार को रुद्रपुर से आए दो लोग मल्लीताल क्षेत्र मे बाइक पर अमरूद बेच रहे थे। पालिका की अतिक्रमण टीम ने दोनों लोगों की बाइक और फल ज़ब्त कर दिए। इस दौरान टीम प्रभारी कमल कटियार, दिनेश रत्नाकर, रवि बहुगुणा, विक्की सेलेलान आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisement