गुरु पूर्णिमा पर पाषाण देवी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

नैनीताल। रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का व भंडारे का आयोजन किया गया।
मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि सुबह गुरु पूर्णिमा पूजा, नवग्रह पूजा,मां पाशाडेश्वरी पूजा,व रामजी की सपरिवार पूजा की गई। जिसके बाद सुंदरकांड का आयोजन हुआ जिसने गोपाल सिंह सपत्नी और प्रमोद सुयाल सपत्नी यजमान के तौर पर मौजूद रहे वही सभी कार्यक्रमो के बाद भोग लगाया अंत में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान राजेश मिश्रा,रीता सुयाल,सावित्री बिष्ट,आयुष भंडारी,प्रकाश जोशी,गुलशन जोशी,गौरव कुमार,अमित डालाकोटी आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement