बुधवार को संस्था से सम्बद्ध एन०सी०सी० नेवल प्लाटून में नये कैडेटस का इनरोलमेन्ट किया गया।

Advertisement

नैनीताल / बुधवार को संस्था से सम्बद्ध एन०सी०सी० नेवल प्लाटून में नये कैडेटस का इनरोलमेन्ट किया गया। पंजीकरण प्रक्रिया 05 यू० के० नेवल बटालियन के कमान्डिंग अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौ सेना) चन्दर विजय नेगी के निर्देशन एंव सुपरवीजन में आयोजित हुयी। श्री नेगी के संस्था आगमन पर प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल ए० के०एस०गौड द्वारा स्वागत किया गया । उपरोक्त पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान इच्छुक छात्र-छात्राओं द्वारा दौड, पुशअप, सैटअप आदि कियाकलापों का प्रदर्शन किया गया। क्रियाकलापों के प्रदर्शन के दौरान सहयोग हेतु पेटी आफिसर श्री मुकेश कुमार आर्या एव सीनियर एन०सी०सी०कैडेट उपस्थित रहे । अन्त में कमान्डिंग अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौ सेना) चन्दर विजय नेगी की संस्तुति पर कुल 24 छात्र-छात्राओं गया जिसमें 18 छात्र एंव 06 छात्रायें का एन०सी०सी०नेवल हेतु पंजीकरण किया सम्मिलित हैं। अन्त में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा श्री नेगी को धन्यवाद देकर संस्था से विदा किया गया

यह भी पढ़ें 👉  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ एक शिष्टमंडल लकड़ी टाल तल्लीताल के निवासियों से मिला
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement