संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर एसएसपी नैनीताल समेत नैनीताल पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मियों ने संविधान की उदेशिकाओ का पालन कराने और जनपद में सामाजिक, आर्थिक न्याय, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए ली शपथ।

नैनीताल l विश्व पटल पर परचम लहराने वाले हमारे देश के विशाल और महान संविधान के निर्माण दिवस ( संविधान दिवस) 26 नवंबर के उपलक्ष्य में आज नैनीताल पुलिस द्वारा सभी कार्यालयों और थानों में संविधान दिवस मनाकर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में पुलिस कर्मियों को संविधान की सुरक्षा, देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने की शपथ दिलाई गई। साथ ही जनता को सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने तथा जनपद में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी संकल्पबद्ध किया गया। इसी दौरान प्रांगण में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मियों को संविधान के महत्वपूर्ण उदेशिकाओं और संविधान सभा द्वारा संविधान निर्माण में लिए गए निर्णयों और ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्यों के द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी अहम जानकारी दी गई। शपथ ग्रहण के दौरान प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी समेत बहुउद्देशीय भवन की सभी शाखाओं के प्रभारी व कर्मी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस लाइन में भी पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइंस तथा मल्लीताल, तल्लीताल थानो के अधिकारी व कर्मियों को शपथ दिलाई गई। साथ ही जिले के सभी सीओ कार्यालयों, थानों अथवा इकाई में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मियों द्वारा इस अवसर पर अपने–अपने राजकीय परिसरों में शपथ ग्रहण की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता मनोज जोशी बने मंडी परिषद के सलाहकार

Advertisement
Ad Ad
Advertisement