भवाली में नव-निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पंकज आर्या सभासद किशन सिंह अधिकारी मनोज तिवारी अधिकारी नगर पालिका परिषद भवाली का हार्दिक अभिनन्दन व सम्मान किया गया, बृजमोहन जोशी

भवाली नैनीताल। श्रीमती भगवती सुयाल आचार्य कैलाश चंद्र सुयाल (से.नि.) वन क्षेत्राधिकारी नैनीताल के आवास विस्टा होटल भवाली में नव-निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पंकज आर्या,सभासद किशन सिंह अधिकारी मनोज तिवारी प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका परिषद भवाली का हार्दिक अभिनन्दन व सम्मान किया गया। इस शुभ अवसर पर महेश चंद्र जोशी, घनश्याम त्रिपाठी ( से.नि.) सेना अधिकारी, अनुराग त्रिपाठी राष्ट्रीय सेवक संघ के प्रचार प्रसार मंत्री, श्रीमती तारा भट्ट के साथ मुझे भी कैलाश चंद्र सुयाल के आवास पर पहली बार नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद के आवास आगमन पर आयोजित इस स्वागत समारोह में सहभागिता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।इस स्वागत कार्यक्रम में श्रीमती भगवती सुयाल आचार्य कैलाश चंद्र सुयाल तथा उपस्थिति अतिथियों द्वारा द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज आर्या जी व किशन सिंह अधिकारी को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में भवाली के विकास पर विस्तृत रूप में चर्चा भी की गयी।

Advertisement