क्लोरीन मामले में सांसद अजय भट्ट ने जिलाधिकारी से वार्ता की
नैनीताल। सुखाताल पंप हाउस में क्लोरीन गैस रिसाव होम से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे । अचान गैस रिसाव होने से वहाँ कई लोग बीमार ही गये उन्हें बीडी पाण्डे चिकित्सालय पहुंचाया गया। इधर जैसे ही गैस रिसाव का समाचार सांसद अजय भट्ट तक पहुंची तो उन्हेंने जिलाधिकारी से वार्ता की । जिसक बाद जिला प्रशासन सांसद अजय भट्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह से वार्ता की l जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ द्वारा किए गए कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की l
सांसद ने सीएमओ से वार्ता कर उपचार सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए, और मरीजों को राहत के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं इसके लिए वार्ता की साथ ही सांसद ने भविष्य में किसी भी पंप हाउस में क्लोरीन गैस रिसाव ना हो उसके लिए संबंधित पंप हाउस को चेक करने और क्लोरीन गैस के सिलेंडर की कमियों को देखने के आदेश पारित किए। सूखाताल गैस प्रकरण में कहां पर कमी न रहे इसकी जांच के लिए भी जिलाधिकारी को निर्देशित किया । सीएमओ से वार्ता कर सांसद ने तीन एंबुलेंस सूखाताल भिजवाई और जो कि मरीजों को सुखाताल से अस्पताल लाती रहेगी और मौके पर कोई अचानक बीमार न हो जाए उसके लिए एक एंबुलेंस वहां पर ही रात भर रखने के निर्देश दिए।