आनंदशाला में पंचम दिवस आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से ध्यान की क्रिया कराई गई-

देहरादून I शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में दिनांक- 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर के पंचम दिवस में छात्र-छात्राओं को आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से ध्यान की विभिन्न क्रियायें कराई गई,
आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया प्रभारी नितिन जैन, राज्य संयोजक नंदिता सिंह, जय प्रकाश शुक्ला, अभिलाषा जी शिक्षकगणों द्वारा ध्यान की विभिन्न क्रिया जैसे ॐ का उच्चारण अभ्याश एवं रीड़ की हड्डी को सीधा रखने का अभ्यास कराया गया,
इस शिविर में संयोजक स्वामी एस. चन्द्रा तथा नीरज उनियाल ने क्लेव के द्वारा मूर्ती बनाना सिखाया, यूपीइएस के प्रशिक्षुनों ने भी सीखने में पूरा सहयोग किया, साथ ही शिविर में ज्ञानेश दीवान, श्रीमती सुहिता कोठारी, गोविन्द गुसाई ने गीत, कहानी का अभ्यास कराया.वर्षा के कारण 48 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एक शाम सैनिकों के नाम’’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने किया वीरता पदक विजेताओं एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान, ‘एक शाम सैनिकों के नाम’’ हमारे वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रयास- राज्यपाल, ऑपरेशन सिंदूर’’ भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम का प्रतीक- राज्यपाल, पूर्व सैनिक अपने अनुभवों से समाज और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहयोग करें- राज्यपाल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement