मेले में व्यक्ति की सोने की चेन चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement
नैनीताल। नंदा देवी मेले में घूमने के दौरान एक व्यक्ति के गले से चैन चोरी होने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। हल्द्वानी निवासी विक्रम कनवाल ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि वह रविवार को अपने परिजनों के साथ नंदा देवी मेले में घूमने आये थे। देर शाम मंदिर परिसर में उनके गले से सोने की तीन तोले की चेन चोरी हो गई। जिसका पता उनको मंदिर के बाहर उसने के बाद पता चला। उन्होंने चेन ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन नहीं मिल पाई। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि शिकायत के आधार पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
Advertisement
Advertisement