मां नंदा देवी महोत्सव मैं हुई पंच आरती
Advertisement
नैनीताल l नंदा देवी महोत्सव में 6:30 पंच आरती हुई l आचार्य भागवत श्री भगवती प्रसाद जोशी ने पंच आरती संपन्न कराई l इस मौके पर विधायक सरिता आर्य , प्रशासक के एन गोस्वामी, डॉक्टर कपिल जोशी श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह मुकेश जोशी कैलाश जोशी भीम सिंह देवेंद्र लाल शाह मुकुल जोशी विमल चौधरी मोहित लाल शाह आदि मौजूद थे l बारिश के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कम रही जबकि फ्लैट्स में दुकानों में भी लोग कम पहुंचे l फ्लैट्स में लगी दुकानों के आगे जगह-जगह पर बारिश का पानी जमा था l जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी l
Advertisement
Advertisement