सरोवर नगरी में दोपहर में हल्की बूंदाबांदी
नैनीताल l सरोवर नगरी में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। बादलों के साथ मौसम सामान्य बना रहा। शाम के समय कोहरा छाने का क्रम जारी रहा। बादल सुबह से ही डेरा डाले हुए थे। तेज बारिश की संभावना बनी हुई थी, लेकिन दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी के बाद में आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई। शाम के समय पुनः घने बादलों से आसमान ढक गया और बारिश की संभावना बनी हुई थी। शाम के समय घना कोहरा आसमान में छा गया, जो कुछ देर बाद ही छट गया। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 80 व न्यूनतम 45 प्रतिशत रही।
Advertisement